Sawal Public Ka: Rahul के खराब फॉर्म का ठीकरा Modi के रिफॉर्म पर ?
Sawal Public Ka | तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress MP Mahua Moitra) ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था की स्थिति और BJP की हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में हार को लेकर केंद्र पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि "अब 'पप्पू' कौन है?" 2022-23 के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांगों पर लोकसभा में एक बहस के दौरान बोलते हुए, मोइत्रा ने औद्योगिक संकुचन (industrial contraction) दिखाने वाले सरकारी आंकड़ों का हवाला दिया और कहा, "इस सरकार और सत्ताधारी पार्टी ने पप्पू शब्द गढ़ा। आप इसका इस्तेमाल अत्यधिक अक्षमता को बदनाम करने और इंगित करने के लिए करते हैं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि असली पप्पू कौन है।"
अगली खबर

06:42

45:03

41:11

44:54
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited