Sawal Public Ka: Rajasthan में जैसे-जैसे Elections नजदीक आ रहा है, सियासी पारा भी गर्माता जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी Congress और BJP में बयानबाजी का दौर जारी है। टिकट को लेकर भी खींचतान मची हुई है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम Vasundhara Raje के तेवर तीखे नजर आ रहे है। दरअसल उन्होंने BJP हाईकमान को साफ संदेश देते हुए कहा है कि राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। अब Sawal Public Ka है कि Rajasthan में BJP अपने ही जाल में फंस गई?