Sawal Public Ka : Tamil Nadu की डीएमके सरकार में मंत्री Udhayanidhi Stalin ने पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उदयनिधि ने कहा था सनातन धर्म डेंगू मलेरिया और कोरोना की तरह है. इसी बीच डिबेट के दौरान सनातन को लेकर Navika Kumar ने Ravi Shrivastva से सवाल पूछा तब उन्होंने सनातन को 'पाखंड' बताया !