Sawal Public Ka: Sanjay Singh के खिलाफ पक्के सबूत या 'सियासी बदला' ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar: Sawal Public Ka: AAP सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि Delhi Excise Policy Scam (दिल्ली शराब घोटाला) मामले को लेकर करीब 10 घंटों कर ED ने Sanjay Singh के घर पर छापेमारी की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। हालांकि गिरफ्तारी को विपक्ष ने सरकार के डर का नाम दिया है। इसी बीच सवाल यह है कि संजय सिंह के बाद..अगली फाइल किस बड़े नेता की?