Sawal Public Ka: कच्चा चिट्ठा खुल गया Seema Haider-Sachin Meena अंडरग्राउंड ?

Sawal Public Ka Special Edition: बीते कुछ समय से Social Media पर चर्चा में रहने वाली Seema Haider का क्रेज अब कम होता नजर आ रहा है। बता दें कि पिछले 72 घंटों से सीमा हैदर और Sachin Meena लापता थे। जिसके बाद एक नए वीडियो को जारी कर दोनों ने अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी। दूसरी तरफ सीमा को लेकर जांच एजेंसियां अलर्ट पर है। साथ ही सीमा के फोन का टेक्निकल डाटा खंगाला जा रहा है।