Sawal Public Ka | Shivpal जी.. कारसेवकों के 'जख्म पर नमक' क्यों?
Sawal Public Ka | Ayodhya में बन रहे Ram Mandir के उद्घाटन का समय बेहद करीब है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विपक्ष की ओर से लगातार बयानबाजी भी जारी है। इस बीच कार सेवकों पर चली गोलियों को लेकर Samajwadi Party Leader Shivpal Yadav ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता ने कहा, "संविधान की रक्षा के लिए कारसेवकों पर गोलियां चलाई गईं थी।" वहीं Congress Leader Udit Raj ने कहा, "22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हमारे कलयुग की शुरुआत होगी।"
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited