Sawal Public Ka | नाविका के सीधे सवाल पर SP प्रवक्ता का बेफिज़ूल का तर्क !

योगी ने जब UP Assembly में माफियाओं मिट्टी में मिलाने की बात कही थी तभी यह तय हो गया था कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं के दिन अब लद चुके हैं | अब जब योगी सरकार जनता के हित में काम कर रही है तो बाकी दलों को इसमे आपत्ति क्या है?