Sawal Public Ka (Spl Edition) : एक साथ पूरी की पूरी 'टोली'.. तिहाड़ में AAP की होली ?

Sawal Public Ka (Special Edition) | Delhi Liquor Case में पूर्व उप मुख्यमंत्री Manish Sisodia की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत की अवधि अब 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। हालांकि इससे पहले भी 2 दिनों के लिए रिमांड बढ़ाई गई थी। गौरतलब है कि AAP की ओर से ये उम्मीद की जा रही थी कि Sisodia होली से पहले जेल से बाहर आ जाएंगे। देखिए पूरी खबर..