Sawal Public Ka | The Kerala Story के निदेशक सुदीप्तो सेन ने आज एक बड़ा दावा किया | उन्होंने आरोप लगाया कि केरल का उत्तरी भाग जो दक्षिण कर्नाटक से जुड़ता है, एक आतंक-नेटवर्क हब है। सेन ने कहा कि राज्य का एक हिस्सा अगर बहुत खूबसूरत है, तो दूसरा हिस्सा आतंक-नेटवर्क हब है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़े कलाकार और वो लोग भी मौजूद थे जिन पर यह फिल्म आधारित है।