Sawal Public Ka: मुसलमानों को मोदी पर भरोसा, ओवैसी आगबबूला ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar: Law Commission of India ने समान नागरिक संहिता (UCC) पर देश की जनता से उनकी राय मांगी है | जहां एक तरफ ऐसा माना जा है की साल के अंत तक देश में UCC को लागू किया जा सकता है तो वहीं दूसरी तरफ Muslim संगठन एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे है | इसी बीच AIMIM अध्यक्ष Asaduddin Owaisi भी जमकर इसका विरोध कर रहे हैं| उन्होंने तो शरिया कानून की वकालत करते हुए यहां तक कहा की ये जो SHARIA ACT है ये आपको इजाजत देता है कि आप अपनी जिंदगी कुरान के मुताबिक गुजारें और जब संविधान बन रहा था तो इस एक्ट को नहीं हटाया गया | अब देखना ये है की इतने विरोध के बाद भी क्या UCC लागू हो पायेगा ?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited