Sawal Public Ka | भारतीय मूल के एक हिंदू और ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक (Britain New PM Rishi Sunak) के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद, AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक हिजाब (Hijab) पहनने वाली लड़की के लिए एक दिन भारत के प्रधानमंत्री (India PM) बनने की इच्छा व्यक्त की। जबकि दिलचस्प बात ये है कि ओवैसी की अपनी पार्टी में हिजाब के साथ या उसके बिना शीर्ष नेतृत्व की स्थिति में एक भी महिला नहीं है। दूसरी तरफ, 26 अक्टूबर को, Delhi CM Arvind Kejriwal ने केंद्र सरकार से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साथ-साथ भगवान गणेश (Lord Ganesh) और देवी लक्ष्मी (Goddess Laxmi) के चित्र वाले भारतीय मुद्रा नोट (Indian currency notes) जारी करने का आग्रह किया। बीजेपी नेताओं ने दिल्ली के सीएम को हिंदू विरोधी छवि को बचाने के लिए उनकी "सख्त कोशिश" पर उन्हें जमकर लताड़ा।#sawalpublicka #hindutva #owaisionhijab #arvindkejriwaloncurrencynotes #hindinews #timesnownavbharat