Sawal Public Ka : शांति के त्योहार में पूरे देश में उपद्रव क्यों ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar | Ram Navmi पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दंगे का हिंसक रूप देखने को मिला है। जहां शोभा यात्रा पर कहीं पत्थर फेंके गए तो कहीं आगजनी का हिंसक नजारा रहा।हालांकि उपद्रवियों ने आज भी अशांति फैलाने की कोशिश की, जिसे लेकर पत्रकारों पर पथराव किया गया। गौरतलब है कि इस घटना ने Mamata Banerjee सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। जिस पर सवाल ये उठ रहे है कि आखिर शांति के त्योहार में पूरे देश में उपद्रव क्यों ?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited