Sawal Public Ka: Wayanad छोड़ेंगे.. हैदराबाद में दो-दो हाथ करेंगे Rahul ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने Congress सांसद Rahul Gandhi को Hyderabad से चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी है। दरअसल एक कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि मैं राहुल गांधी को Wayanad से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। साथ ही ओवैसी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय ही Babri Masjid गिराई गई। अब सवाल पब्लिक का है कि क्या वायनाड छोड़ेंगे..हैदराबाद में दो-दो हाथ करेंगे राहुल ?