Sonamarg में आज जेड मोड़ टनल का उद्घाटन, PM Modi की Kashmir को शानदार सौगात | Hindi News

PM नरेंद्र मोदी आज Z-Morh (सोनमर्ग) टनल का उद्घाटन करेंगे। इस टनल से लद्दाख क्षेत्र को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ा जा सकेगा। समारोह से पहले सुरक्षा बलों ने कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की है। यह टनल सोनमर्ग को गगनगीर से जोड़ेगी, जिससे यातायात सुविधाजनक होगा और क्षेत्रीय पर्यटन एवम् विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।#pmmodi #sonamarg #kashmir #timesnownavbharat #latesthindinews #hindinews #topnews #latestnews

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited