Uttarkashi Tunnel Good News: उत्तरकाशी टनल हादसे को 11 दिन बीत चुके हैं, 12 नवंबर से 41 मज़दूर टनल के अंदर ही फंसे हुए हैं इससे पहले हमने आपको दिखाई थीं टनल में फंसे मज़दूरों की तस्वीरें, आपने इससे पहले देखा किस तरह एक खास पाइप के जरिए पहले मज़दूरों को ड्राई आइटम जैसे चना,काजू बादाम, किशमिश वगैरह दी जा रही थी ताकि वो इन्हें खाकर जिंदा रह सकें इसके बाद उन्हें अगले दिन खिचड़ी परोसी गई थी और अब खबर है कि टनल में फंसे इन मज़दूरों को खास तरीके के खाने पाइप के माध्यम से भेजी जा रही है।