Video Viral : तेंदुए के लिए देवदूत बने लोग, कुएं से निकालने में छूटा पसीना, ये तरकीब रही कामयाब

Video Viral : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इसमें आप कुएं में गिरे तेंदुए को बाहर निकालते लोगों को मशक्‍कत करते हुए देख सकते हैं। काफी देर तक जद्दोजहद करने के बाद लोगों ने आग के सहारे तेंदुए का रेस्‍क्‍यू किया।