होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Mobil Dalta Song: संध्या शाह के गालों पर गुलाल लगाते नजर आए Vijay Chauhan, देखें वीडियो

Mobil Dalta Song: 14 मार्च को दुनिया भर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। होली के त्योहार का मजा दोगुना करने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री में कई गाने बनाए जा रहे हैं। इस दौरान विजय चौहान का होली स्पेशल गान 'मोबिल डालता' खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में विजय चौहान को एक्ट्रेस संध्या शाह के साथ होली खेलते हुए देखा जा सकता है। दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। गाने के बोल और इसे गाया विजय चौहान ने ही है। इस गाने का म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है। देखें ये वीडियो...