गाजियाबाद: 11 साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने किया जानलेवा हमला, गार्ड ने बचाई जान

गाजियाबाद से कुत्तों के काटने का एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 7 की रामप्रस्था सोसाइटी में 11 साल की एक बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला किया। इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची को तीन कुत्तों ने दौड़ा लिया। इसके बाद बच्ची अपनी जान बचाकर भागने लगी। तभी सोसाइटी में तैनात गार्ड और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्ची को कुत्तों के हमले से बचाया।