उत्तर प्रदेश के अयोध्या से यह वीडियो सामने आया है। अयोध्या के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को 'मिड डे' मील में खाने के लिए नमक चावल दे दिया गया। जबकि मिड डे मील में बच्चों को पोषण से भरपूर खाना दिया जाता है और हर दिन के हिसाब से बदल-बदलकर खाना दिया जाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या के डीएम ने विद्यालय के प्रिंसिपल को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया है। इसके साथ ही गांव के प्रधान को भी नोटिस दिया गया है।