अमेरिका के वाशिंगटन में लुई वुइटन स्टोर से सामान चोरी कर भागने की कोशिश कर रहा एक चोर अपनी ही गलती से पकड़ा गया। दरअसल, चोर जब सामान चुराकर भाग रहा था तो उसे शीशे का दरवाजा दिखाई नहीं दिया। उसे लगा कि वहां पर दरवाजा है ही नहीं और फिर शीशे के दरवाजे में लड़कर वह धड़ाम से गिरा और पकड़ा गया। सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। घटना वाशिंगटन के बेलेव्यू में हुई। पुलिस ने बताया कि 17 साल के चोर ने दिन के उजाले में 18,000 डॉलर मूल्य का हैंडबैग चोरी किया था। जैसे ही बैग लेकर चोर दुकान से बाहर भागने की कोशिश कर रहा था, वह कांच के दरवाजे में जोर से लड़ा और नीचे गिर गया। इसके बाद चोर को पकड़ लिया गया।