गेट तोड़ती हुई मंदिर में घुस गई अनियंत्रित कार, बाल-बाल बचे लोग
प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक अनियंत्रित कार मंदिर का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई। गनीमत यह रही कि मंदिर के अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। मामला, प्रतापगड़ के श्याम मंदिर से सामने आया है। इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज अनियंत्रित कार मंदिर के चैनल को तोड़ते हुए अंदर जा घुसती है। चैनल के पीछे खड़ा एक शख्स किसी तरह भागकर अपनी जान बचाता है। कार भगवान की मूर्ति के सामने जाकर कार रुकती है। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं होता है और कार में सवार दोनों शख्स भी सुरक्षित रहते हैं। श्रद्धालु इसे एक तरह का चमत्कार बता रहे हैं। कार में भी सिर्फ मामूली खरोंच आई।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited