बाजार में घुसी बाघिन तो मार दी गोली! इसके बाद देखिए फिर क्या हुआ

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के मरचूला क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक घायल बाघिन मिली, जिसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। वनकर्मी बाघिन को लेकर रेस्क्यू सेंटर रामनगर पहुंचे। जहां पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में बाघिन की मौत गोली लगने के कारण बताई जा रही है। वहीं, मरचूला क्षेत्र का आधी रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाघिन बाजार क्षेत्र में घुस आई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघिन को गोली मारने की बात कही जा रही है। इस दौरान दो फायरिंग होती सुनी जा सकती है। मारचूला बाजार का आधी रात का एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है।