गिरफ्त में पटना का धनकुबेर इंजीनियर

पटना में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को 200000 रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है जिसके बाद उसके आवास पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए नगद मिले हैं। एक बैग में 500 और 2000 के नोट भरे पड़े हैं निगरानी टीम को शक है कि इस बैग में नोटों की संख्या 2 करोड़ के आसपास होगी निगरानी को छापेमारी में कई कागजात, बैंक अकाउंट सहित कई संपत्ति के कागजात मिले हैं एक कमरे को अभी खोला नहीं गया इसे भी निगरानी की टीम खोलेगी, निगरानी की टीम ने संजीत कुमार के ठिकानों पर पूरी रात छापेमारी की है, प्रारंभिक जांच पड़ताल में संजीत कुमार के पास अकूत संपत्ति का पता चला है, छापेमारी आज भी जारी रहेगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited