देश के ज्यादातर राज्यों में Chinese मांझा बैन है उसके बावजूद कई जगह अब भी इसे खरीदा और बेचा जा रहा है.MP में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सरकार ने बेहद सख्त रवैया अपना लिया है. उज्जैन में चाइनीज़ मांझा बेचने वाले एक व्यापारी के अवैध घर को Bulldozer से तोड़ दिया गया.