और करेगा चोरी... चोर को पहले ट्रेन की खिड़की से लटकाया फिर अंदर लिया खींच, कुटाई हुई ऐसी कि तन पर नहीं बचे कपड़े
भागलपुर से पहले बिहार के ही बेगूसराय में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। तब चोर को लोगों ने खिड़की से ही लटका रखा था। चोर मोबाइल छिनने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। जहां उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया था। जिसके बाद लोगों ने उसे ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा था।
ट्रेन से लटका हुआ चोर
- बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है वीडियो
- यात्रियों की पिटाई से चोर हो गया अधमरा
- चोर को यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा
बिहार में इन दिनों झपटमारों को ऐसी-ऐसी सजा मिल रही है कि आप भी जानकर चौंक जाएंगे। साथ ही जिन चोरों को ये सजा मिली है, वो तो शायद ही कभी जीवन में अब चोरी कर पाएं।
बिहार के भागलपुर से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लोग एक चोर को ट्रेन से लटकाए हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल हुआ यूं कि ट्रेन जैसे ही खुली, झपटमार ने एक यात्री के मोबाइल पर झपटा मारना चाहा, लेकिन असफल रहा और पकड़ा गया। ट्रेन तब तक स्पीड पकड़ चुकी थी। लोगों ने खिड़की से ही चोर को पकड़ लिया। फिर क्या था चोर लटका रहा और ट्रेन चलती रही। चोर छोड़ने की मिन्नतें करते रहा, लेकिन लोगों ने उसे नहीं छोड़ा।
इसके बाद जब लोगों को लगा कि चोर ट्रेन से गिर जाएगा, तो उसे ट्रेन के अंदर खींच लिया। जहां चोर को लगी कि उसकी जान बच गई, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, ट्रेन के अंदर लोगों ने उसे जमकर पीट दिया। चोर की ऐसी पिटाई हुई कि शरीर पर कपड़े तक नहीं बचे।
इससे पहले बेगूसराय से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था। जब एक चोर को खिड़की के बाहर से पकड़ लिया गया था। तब चोर को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक लटाए हुए लोग ले गए थे। जिसके बाद स्टेशन के नजदीक उसे छोड़ दिया गया था। जिसके बाद चोर भाग गया था।
बता दें कि बिहार में झपटमार चोरी के एक से एक तरीके ईजाद करते देखे गए हैं। सबसे अनोखी चोरी राजेंद्र सेतु पर होती है, जहां पुल पर मौजूद चोर चलती ट्रेन से लोगों का फोन झपट लेते हैं और लोग कुछ नहीं कर पाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (videos News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited