Video: मैसूर-मनंतवाड़ी रोड पर एक बाइक सवार की जान उस समय बच गई जब एक अकेला हाथी उस पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। यह घटना मैसूर जिले के एच.डी. कोटे तालुक के अंतर्गत बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुई। बाइक सवार मनंदवाड़ी से मैसूर की ओर जा रहा था। इसी समय एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर भागने लगा। बाइक सवार वहां से गुजर रहे एक ट्रक चालक की त्वरित सूझबूझ की बदौलत बच पाया।