Video: गदर मूवी के गाने पर चिंपैंजी का कमर तोड़ डांस, लटके-झटके देख लगेगा जोरदार झटका

Monkey Dance Video: सोशल मीडिया की दुनिया भी काफी अजीब है। यहां आपको ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में चिंपैंजी का एक मजेदार डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने गदर मूवी के गाने पर कमर तोड़ डांस किया है। आलम ये है कि चिंपैंजी का यह डांस वीडियो छाया हुआ है और लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited