Congress नेता बंधु तिर्की का विवादास्पद बयान बोले- BJP नेताओं को पटक-पटक कर मारो
Updated Nov 8, 2022, 10:01 AM IST
Jharkhand Congress के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने पार्टी कार्यकर्ताओं से BJP कार्यकर्ताओं को जरूरत पड़ने पर पीटने के लिए कहकर विवाद खड़ा कर दिया. तिर्की राजभवन के पास राज्य में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के धरना स्थल पर बोल रहे थे. ये धरने BJP के खिलाफ और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ED के समन और कांग्रेस के दो विधायकों के खिलाफ आयकर विभाग की तलाशी के विरोध में दिया गया था.#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals