VIDEO: बिरयानी खत्म होने पर वेटर की जमकर पिटाई, कैमरे में कैद हुआ शॉकिंग मंजर

Pitai Video: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अंसल मॉल में कुछ दबंगों ने एक वेटर की इसलिए जमकर पिटाई कर दी, क्योंकि उन्हें बिरयानी नहीं मिली। यह पूरा मंजर कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस का कहना है कि वेटर ने जब दबंगों से कहा कि रेस्टोरेंट में बिरयानी खत्म हो गई तो उन्होंने गुस्से में वेटर की पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों दंबंगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी।