Video: 95 की उम्र में शादियों में ढोल बजाने पर मजबूर हैं दादा जी, मेहनत देख लोगों को आई तरस

Video: सोशल मीडिया पर एक दादा जी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 95 साल की उम्र में दादा जी शादियों में ढोल बजाते नजर आ रहे हैं। इस उम्र में दादा जी का हार्ड वर्क देखकर लोगों को तरस आ गया है। दादा जी अपना पेट पालने के लिए इतनी कठिन मेहनत करते हैं। आप देख सकते हैं कि दादा जी कभी ढोलक बजाते हैं तो कभी थककर बैठ जाते हैं।