Daroga की रिटायरमेंट Party में थिरकते रहे पुलिसवाले, मायूस होकर लौटे फरियादी

UP के Amroha में Daroga के retirement पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मी DJ की धुन पर जमकर थिरके. हो गई तू बल्ले-बल्ले, हो जाएगी बल्ले-बल्ले..गाने पर दरोगा के साथ कई पुलिस कर्मियों ने खूब dance किया. इस दौरान शिकायत लेकर पहुंचे कई फरियादी इंतजार करते-करते थक हारकर वापस मायूस अपने घर लौट गए.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals