दिल्ली: सड़क से गुजर रहे थे लोग, तभी ताश के पत्तों की तरह भरभरा गई 4 मंजिला बिल्डिंग

नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके मे आज सुबह उस वक़्त हड़कम्प मच गया, जब एक 4 मंजिला खाली बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर पड़ी। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, जब बिल्डिंग गिरी तब सुबह का समय था। इस वजह से गली मे चहल-पहल ना के बराबर थी। कुछ लोग भले ही सड़क से गुजर रहे थे। लेकिन बड़ा हादसा होते-होते टल गया।बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़िया मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है, इस बिल्डिंग को स्थानीय बिल्डर ने कुछ महीने ही पहले बनाना शुरू किया था। शुरूआत से ही बिल्डिंग झुकी हुई थी। इसके बाद MCD ने बिल्डिंग डेंजर घोषित कर दिया था। इसके साथ ही नोटिस जारी कर इस इलाके को पहले ही खाली करा दिया गया था। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से आस-पास के घरों को खाली करा दिया गया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited