Watch: शादी में आईं देसी भाभी ने घूंघट में किया इतना झन्नाटेदार डांस, देखकर लोग बोले- फुल पैसा वसूल

Watch: भारत की शादियां बिना डांस के अधूरी होती हैं। शादियों में सारे रिश्तेदार और दोस्त यार जमकर ठुमके लगाते हैं। इसी क्रम में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक देसी भाभी शादी में घूंघट ओढ़कर झन्नाटेदार डांस करती हैं। यह देखकर लोगों ने कहा कि भाभी ने फुल पैसा वसूल डांस किया।