कार में न छोड़ कर जाएं कीमती सामान, पलक झपकते ऐसे शीशा तोड़ हो सकता है पार

कार में कीमती सामान छोड़कर जाने की आपकी अगर आदत है तो इसे बदल लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि यही छोटी सी गलती आपका मोटा नुकसान करा सकती है। दरअसल, बदमाश बाल में बांधने वाली एक रबड़बैंड (गेटिस) की मदद से कार का शीशा तोड़ सामान चुराने वाला एक आरोपी पकड़ा गया है। वह इसी ट्रिक के जरिए पार्किंग और सुनसान जगहों पर खड़ी कारों में से माल पार किया करता था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited