Firing Ka Viral Video: पंजाब से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। राजासांसी इलाके में एक शादी समारोह में युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि 32 बोर की रिवॉल्वर और 315 बोर की राइफल से फायरिंग की गई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर गोपी वासी उठिया और हैप्पी वासी उठिया नाम के युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, इस मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है।