Viral Video: बच्चे हों या फिर बूढ़े, आजकल हर कोई धमाल मचाना चाहता है। कई लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए ऐसी-ऐसी हरकत करते हैं, जिन्हें देखकर दुनिया दंग रह जाती है। वहीं, कुछ लोग देखते ही देखते फेमस भी हो जाते हैं और लोगों का दिल जीत लेते हैं। इसी कड़ी में एक ताऊ का वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह ताऊ सड़क पर बाइक चला रहे हैं। कभी ताऊ लेटकर बाइक चलाते हैं। तो कभी बैठे-बैठे उछलते हुए हाथ हिलाने लगते हैं। आलम ये है कि ताऊ ने इस अनोखे अंदाज से महफिल लूट ली।