ग्रेटर नोएडा से एक डरावना मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला एस्पायर सोसायटी में शाम तकरीबन 6 बजे एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया। वह करीब 10 मिनट तक डर के मारे चीखता-चिल्लाता रहा। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में सुरक्षा गार्ड की बड़ी लापरवाही थी। सोसायटी के लोगों ने बताया कि बच्चा अपनी साइकिल के साथ लिफ्ट में सवार हुआ था। जैसे ही बच्चे ने लिफ्ट का बटन दबाया, वह चौथे व पांचवे फ्लोर के बीच में अटक गई। इसके बाद बच्चा तकरीबन 10 मिनट तक फंसा रहा।