Animal Video: बाघों के झुंड ने किया शेर पर हमला, अकेले बब्बर शेर ने जो किया उसने सारी महफिल लूट ली

Tiger Lion Video: जानवरों की लड़ाई कैसी होती है, इससे हम सब वाकिफ हैं? कुछ नजारे तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिमाग चकरा जाता है। इस वायरल वीडियो में बाघों के झुंड ने शेर पर हमला कर दिया। इसके बाद बब्बर शेर ने जो किया उसे देखकर आपके तोते उड़ जाएंगे।