गुजरात के भावनगर जिले के पालीताना शेत्रुंजी डैम रोड पर 'जंंगल के राजा' शेर के परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक राहगीर ने शेर के परिवार की चहलकदमी करने का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। सिंह परिवार के ग्रुप वॉक का वीडियो देखकर यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं।