किली पॉल-नीमा पॉल ने भोजपुरी गाने पर उड़ाया गर्दा, ठुमका लगाकर जीता बिहारी फैंस का दिल

अफ्रीकी सोशल मीडिया स्टार किली पॉल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज को लेकर छाए रहते हैं। इन दिनों उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में किली पॉल अपनी बहन नीमा पॉल के साथ भोजपुरी गाने पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। किली और नीमा भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने नथुनिया पर गर्दा उड़ाते दिख रहे हैं। अपने बेहतरीन डांस से किली और नीमा ने बिहारी फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है।