Lion Viral Video: अमरेली में सड़क पर टहलते दिखा शेरों का झुंड, देखकर बस यात्रियों की कांप गई आत्मा
Lion Viral Video: अमरेली के लिलिया में फिर 9 शेरों का झुंड देखा गया। देर रात गुजर रही बस से वीडियो बनाकर वायरल किया गया। शेरों की बढ़ती संख्या के बाद गिर जंगल छोटा पड़ता नजर आया तो सरकार ने पोरबंदर के आगे भी नया फॉरेस्ट रेंज बनाकर वहां भी शेरों को ट्रांसफर करना शुरू किया है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited