Shocking Video: जब बेबी जिराफ का शिकार करने पहुंची शेरनी की खड़ी हुई खटिया, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई मजेदार वीडियो देखने को मिल जाते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शेरनी जिराफ के बच्चे का शिकार करती नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि खाली मैदान में कैसे एक जिराफ का बच्चा बैठा हुआ है, तभी उसपर एक शेरनी अटैक कर देती है। शेरनी अपने मजबूत दांतों से उसका गला ही पकड़ लेती लेकिन तभी वहां अचान जिराफ की मां दौड़ते हुए आ जाती है। मां का गुस्सा देख सेरनी बेबी जिराफ को छोड़कर वहां से भाग निकलती है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited