कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ की सरेआम डॉनगिरी, भरे मंच से किया हवाई फायर

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने नए साल के मौके पर भरे मंच से हवाई फायरिंग की है। कांग्रेस विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नए साल के मौके पर कोतमा नगर में संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच कांग्रेस विधायक मंच पर चढ़ते हैं और सरेआम फायरिंग करते हैं। गाने पर थिरकते हुए हवाई फायरिंग करने के दौरान उनके समर्थक भी झूमते रहे। बता दें कि इससे पहले ट्रेन में महिला से बदसलूकी के मामले में सुनील सर्राफ विवादों में रह चुके हैं।