Viral Video: दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें डिस्टर्बेंस बिल्कुल पसंद नहीं। इसके लिए वो कभी भी, कहीं भी, कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो के अंदर एक महिला फोन पर बात कर रही थी। बताया जा रहा है कि महिला तेज आवाज में फोन पर बात कर रही थी। वहीं, बगल में बैठे शख्स को ये बात अच्छी नहीं लगी और उसने महिला को जोरदार एक पंच जड़ दिया। शख्स की हरकत देखकर लोग दंग रह गए। रिपोर्ट के अनुसार, ये चौंकाने वाला मामला मास्को का बताया जा रहा है।