Rajasthan के पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने Bikaner में एक कार्यक्रम के दौरान Collector भगवती प्रसाद कलाल को हॉल से बाहर निकाल दिया. दरअसल, मीणा मंच से भाषण दे रहे थे उस वक्त कलेक्टर मोबाइल फोन में busy थे, बस इसी बात से मंत्री मीणा नाराज हो गए. उन्होंने कलेक्टर से कहा कि आप यहां से जाइये और कलेक्टर बाहर चले गए.