मुरादाबाद: पटरी से पलटे मालगाड़ी के डिब्बे, जान बचाकर भागते दिखे लोग

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे पलटने का मामला सामने आया है। मालगाडी के डिब्बे पलटने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डिब्बे पलटने की घटना सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि चलते-चलते अचानक से मालगाड़ी के डिब्बे पलटने लगे। इससे वहां भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। चलती मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलटने से प्लेटफॉर्म मैं बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए पटरी पर कूदते नजर आये। आप देख सकते हैं कि मालगाड़ी के डिब्बे प्लेटफॉर्म पर लगे खंभो को तोड़ते हुए पलट गए।