मुरादाबाद में फिल्मी गाने पर बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए अपने भाई को कंधे पर बिठाकर रील बनाना मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक युवक को भारी पड़ गया। जैसे ही युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही मुरादाबाद की कुंदरकी थाना पुलिस ने एमबी एक्ट में बुलेट मोटरसाइकिल का चालान कर दिया। इसके साथ ही दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को मुरादाबाद पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं दूसरे युवक की तलाश की जा रही है। मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।