Viral Video: मुर्गी का स्वैग...जुत्ती पहनकर मॉडल की तरह करने लगी कैटवॉक, जलवा पर फिदा हुए लोग

Murgi Ka Video: सोशल मीडिया पर एक मुर्गी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ना केवल आप ठहाके लगाएंगे बल्कि सोच में पड़ जाएंगे। क्योंकि, ये मुर्गी आम नहीं बल्कि बेहद खास है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये मुर्गी खास क्यों है? तो हम आपको बता दें कि इस मुर्गी में मॉडल की तरह 'कैटवॉक' करती है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह मुर्गी जुत्ती पहनकर इठलाते हुए चल रही है। आलम ये है कि मुर्गी के इस अंदाज पर लोग फिदा हो गए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर मुर्गी का स्वैग छाया हुआ है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited