VIDEO: योग करते हुए बाबा जी चल रहे थे साइकिल, अंदाज देख लोगों ने कहा- 'बुढ़ापे में गदर मचा दिया'

Old Man Stunt Video: सोशल मीडिया पर लाइक्स, व्यूज (Trending Video) के लिए आज कल लोग ऐसी-ऐसी हरकत करते हैं, जिसे देखकर दुनिया दंग रह जाती है। कुछ नजारों को देखकर तो आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक बाबा जी का वीडियो (Viral Video) धमाल मचा रहा है, जिसमें वो योग करते हुए साइकिल चला रहा है। आलम ये है कि चाचा जी का अंदाज देखकर लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो आप देखें चाचा जी का धांसू स्वैग।