Video: कर्नाटक के तुमकुरु जिले के टिपटूर तालुक के रंगपुरा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेंदुए की पूंछ पकड़कर उसे दबोच लेता है। इस युवक का नाम कुमारन्ना बताया जा रहा है। खबर के अनुसार, तेंदुआ पिछले पांच दिनों से इलाके में उत्पात मचा रहा था। उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था, हालांकि, वह जाल से बच निकलने में कामयाब थी। इसी बीच युवक ने साहस दिखाते हुए तेंदुए की पूंछ पकड़कर उसे दबोच लिया। इसके बाद वन अधिकारियों ने तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया।